Bihar accident - NH-106 पर रफ्तार का कहर, कार की टक्कर से वार्ड सदस्य पति की दर्दनाक मौत; एक की हालत नाजुक
Bihar accident - तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में देवीपुर पंचायत की वार्ड सदस्य के पति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
Supaul - जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। एनएच-106 पर केएन डिग्री कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में देवीपुर पंचायत की वार्ड सदस्य के पति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना का कारण कार का गलत दिशा में आना बताया जा रहा ह
शाम को हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। राघोपुर थाना क्षेत्र के एनएच-106 पर केएन डिग्री कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार कार और बाइक में सीधी भिड़त हो गई। हादसे में ब्रह्मदेव राम (पति- वार्ड सदस्य, वार्ड-5, देवीपुर पंचायत) और संतोष पांडेय (निवासी- सिमराही नगर पंचायत, वार्ड-2) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही ब्रह्मदेव राम ने दम तोड़ दिया।
गलत दिशा से आ रही थी कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घायल संतोष पांडेय (44 वर्ष) अपनी बाइक से गणपतगंज की तरफ से सिमराही जा रहे थे। तभी सामने से गलत दिशा (Wrong Side) में आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घायल संतोष पांडेय की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। हादसे के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट: विनय कुमार मिश्र, सुपौल