क्या चिराग पासवान होंगे NDA के CM कैंडिडेट? सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई

Chirag Paswan CM Candidate: लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. उन्होंने कहा कि हम एनडीए के साथ गठबंधन में हैं, इसलिए हमारी मर्यादाएं और सीमाएं हैं.

क्या चिराग पासवान होंगे NDA के CM कैंडिडेट? सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई
क्या चिराग पासवान होंगे NDA के CM कैंडिडेट?- फोटो : NEWS4NATION

N4Nडेस्क: सूबे में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है.लेकिन सियासी चौसर पर बिसात बिछाने की कवायद लगातार जारी है. इसी क्रम में चिराग पासवान के एक बयान ने वहां की राजनीति में सस्पेंस पैदा कर दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में खम ठोकेंगे ही। इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती के बयान से बिहार का सियासी पारा हाई हो गया है. भारती ने कहा कि चिराग विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता उन्हें चाहती है. अगर पार्टी के कार्यकर्ता कहेंगे तो चिराग चुनाव लड़ेंगे. चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती ने सीएम चेहरे के सवाल पर कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभाले. हालांकि, सीएम पद का उम्मीद कौन होगा, यह फैसला गठबंधन की बैठक में बड़े नेता तय करेंगे. अब सवाल उठता है क्या चिराग पासवान खुद को बिहार में एनडीए सरकार के चेहरे के रूप में देख रहे हैं? या उनका बयान महज भाजपा और जदयू पर दबाव बनाने की रणनीति भर है? 

'लोग चाहते हैं कि चिराग बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभालें'

अरुण भारती ने कहा कि हम गठबंधन में हैं, इसलिए हमारी मर्यादा और सीमाएं हैं, लेकिन मैं जिस भी गांव, गली, मोहल्ला और प्रखंड में जाता हूं , वहां के लोग यही चाहते हैं कि चिराग बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी संभाले. अब गठबंधन की बैठक के बाद ही कोई अंतिम फैसला हो पाएगा. 

नीतीश कुमार के खिलाफ क्या चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान?

क्या चिराग पासवान 2020 की तरफ एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि ऐसा नहीं है. हम लोग गठबंधन में हैं. गठबंधन की जो मर्यादाएं और सीमाएं हैं, हम लोग उसके अंदर ही काम करेंगे. भारती ने यह जरूर कहा कि अगर पार्टी आदेश करेंगी तो चिराग विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे बिहार में बड़ी जिम्मेदारी संभाले. 


Editor's Picks