Bihar News: पटना में महिला की मौत से सनसनी, पति के दोस्त ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी के लिए इन इलाकों में पुलिस की छापेमारी

Bihar News: पटना में महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। जहां शराब के अवैध धंधे में पैसे के विवाद में महिला को मौत के घाट उतार दिया गया है। बेखौफ बदमाशों की गिफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

महिला की निर्मम हत्या - फोटो : News4nation

Bihar News:  राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा कि बदमाशों ने महिला को घर से बुलाकर ईंट पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका देवी के रुप में हुई है। घटना रात करीब 8:15 बजे रोड नंबर 25 डी पर हुई।

महिला की निर्मम हत्या

आरोप है कि हत्या से पहले बदमाशों ने गली की सभी स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी थीं, ताकि उनकी पहचान न हो सके। जानकारी के अनुसार मृतका के पति मेघनाथ साह मूल रूप से समस्तीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के तीसवाड़ा गांव का रहने वाला है और पिछले छह वर्षों से राजीव नगर में रह रहा था। पेंटर का काम छोड़कर वह शराब के अवैध धंधे में सक्रिय हो गया था। 

पति के दोस्तों ने उतारा मौत के घाट

मेघनाथ के मौसेरे भाई बिट्टू कुमार ने बताया कि इसी अवैध कारोबार के दौरान उसकी दोस्ती पालीगंज के प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया से हुई थी। दोनों इंद्रपुरी में किराए पर रहकर शराब के धंधे से जुड़े थे। बीते सोमवार की शाम इंद्रपुरी में पैसों के लेनदेन को लेकर तीनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक की नौबत आ गई। इसी गुस्से में प्रकाश और लालू रात में सीधे मेघनाथ के घर पहुंचे। उस समय मेघनाथ घर पर नहीं था और उसकी पत्नी प्रियंका इन घटनाओं से पूरी तरह अनजान थी। 

अस्पताल में तोड़ा दम 

आरोप है कि दोनों ने प्रियंका को घर से बाहर बुलाकर उस पर हमला किया और ईंट–पत्थर से सिर कुचलकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार बदमाशों ने वारदात से पहले गली की स्ट्रीट लाइटें बंद कर दी थीं। समीप ही रहने वाले एक बुजुर्ग ने बताया कि मेघनाथ के घर पर अक्सर रात के समय संदिग्ध लोगों का आना-जाना लगा रहता था और पुलिस भी कई बार वहां पहुंच चुकी है। गंभीर हालत में प्रियंका को IGIMS ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी 

राजीव नगर थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि पति मेघनाथ के बयान पर प्रकाश उर्फ जेपी और लालू उर्फ मुखिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पटना और पालीगंज में छापेमारी जारी है। पुलिस मामले के विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट