Bihar Byelection :बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की होगी घोषणा ! इस दिन हो सकता है मतदान

बिहार की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव की होगी घोषणा आज हो सकती है. निर्वाचन आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

bihar vidhansabha

Bihar Byelection : बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को हो सकती है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अपराह्न 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है. इसमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के ऐलान किए जांयेंगे. इसके साथ ही बिहार सहित देश के कई राज्यों में रिक्त विधानसभा की सीटों के लिए भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने की संभावना है.  बिहार में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होनी है.


बिहार के भोजपुर जिले के तरारी, कैमूर जिले के रामगढ़, गया जिले के बेलागंज एवं इमामगंज में उपचुनाव होना है. इन सीटों के मौजूदा विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन जाने से यहां उपचुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. इसके साथ ही यह चुनाव बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम हो जाएगा. अगले वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले एक तरह से इसे राज्य के सियासी दलों के बीच सेमी फाइनल मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है. 


जिन चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं उसमें तीन सीट तरारी, रामगढ़, बेलागंज पर महागठबंधन का कब्जा था. वहीं इमामगंज सीट एनडीए के खाते में थी. अब चारों सीटों पर मुकाबले को लेकर भाजपा, जदयू, राजद, हम, भाकपा माले और प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं. प्रशांत किशोर ने पहले ही चारों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. इससे पीके के नवगठित दल के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा की भांति होगा. वहीं अन्य सभी दलों को भी अगले वर्ष के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है. 


कौन होंगे उम्मीदवार : बेलागंज विधानसभा सीट सुरेंद्र यादव के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. यहां से राजद के टिकट पर सुरेंद्र यादव अपने पुत्र बैद्यनाथ यादव को मैदान में उतार सकते हैं. वहीं तरारी सीट के उपचुनाव में भाकपा माले की ओर से राजू यादव किस्मत आजमा सकते हैं जबकि भाजपा के टिकट पर हाल में पार्टी में शामिल हुए  बाहुबली नेता सुनील पांडे के बेटे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.   तरारी विधानसभा सीट पर आईपीएस आनंद मिश्रा जनसुराज के टिकट पर उतर सकते हैं. वहीं इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी उम्मीदवार हो सकती हैं. राजद से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद नेता भगवतिया देवी की पुत्री क्षमता देवी दावा ठोंक रही है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह राजद उम्मीदवार हो सकते हैं. 

Editor's Picks