BIHAR BYPOLL - एक ही मुर्गे को बार-बार हलाल कर रहे हैं सीएम नीतीश कुमार, 18 साल से हर भाषण में ‘जंगलराज’ का जिक्र करने पर प्रशांत किशोर ने किया मुख्यमंत्री पर तंज
BIHAR BYPOLL - पहली बार चुनाव लड़ रही जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर 18 साल से बिहार की जनता को लालू के जंगलराज का खौफ दिखाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुछ और बात नहीं करते हैं।
BODHGAYA - नीतीश कुमार सिर्फ एक बात बोलकर बार बार जनता से वोट लिए जा रहे है कि लालू जी के कार्यकाल में गया और पटना 8 बजे के बाद बंद हो जाती थी,लेकिन इसके बदले जनता ने आपको 18 वर्ष तक मुख्यमंत्री रखा ,अब नीतीश कुमार बताए की गया और पटना को हैदराबाद,केरल,और कर्नाटक की तरह कब बनायेंगे,एक ही मुर्गा को इतना बार हलाल करेंगे। गया में प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए यह बातें कही।
जाति नहीं, परिवार की राजनीति करते हैं मांझी-लालू
उन्होंने कहा कि ये सभी नेता चाहे लालू यादव हो चाहे जीतनराम मांझी, ये जात के लिए राजनीति नहीं करते, ये अपने परिवार के लिए राजनीतिक करते है,इन्हें चाहिए कि हमारे बेटे और बहु को लोग विधायक और एमपी बनाए।
उन्होंने बिहार के सहकारिता मंत्री पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद नेता सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बोल रहे है कि अगर उनका तीसरा आंख खुला ना तो सबकी बोलती बंद हो जाएगी, ऐसा शब्द का उच्चारण करना कहीं ना कहीं राजद और उनके लीडर के अहंकार और अज्ञानता को दिखाता है, उन्होंने राष्ट्रकवि दिनकर के मुहावरे को कहते हुए बताया कि जब मनुष्य विनाश के करीब आता है विवेक पहले मर जाता है।
उन्होंने कहा कि हमलोग हिंदू समाज से आते हैं और हमलोग जानते है कि त्रिनेत्र सिर्फ एक ही है और वो है, भगवान महादेव शंकर ,उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट लागू किए है वे समाज के लिए लाभकारी है और पहलेभीलागूथी।
गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट