BIHAR BYPOLL - चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला टिकट तो जिला परिषद उपाध्यक्ष ने राजद से दिया इस्तीफा, लालू-तेजस्वी पर लगाया परिवारवाद का आरोप

BIHAR BYPOLL - बेलागंज उपचुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है। पार्टी में पांच महीने आए जिप उपाध्यक्ष शीतल यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उनका लालू तेजस्वी पर टिकट बंटवारे में अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

BIHAR BYPOLL -  चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिला टिकट तो जिला परिषद उपाध्यक्ष ने राजद से दिया इस्तीफा, लालू-तेजस्वी पर लगाया परिवारवाद का आरोप
जिला परिषद उपाध्यक्ष ने राजद से दिया इस्तीफा।- फोटो : मनोज कुमार

GAYA - गया में राजद को बड़ा झटका लगा है। यहां  जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। शीतल प्रसाद यादव ने इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान राजद की सदस्यता ली थी। लेकिन अब उन्होंने अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए राजद छोड़ने का फैसला लिया है।  बता दें कि बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार मनोरमा देवी के देवर है। 

शीतल यादव ने  राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने लोक सभा चुनाव के समय तेजस्वी यादव के हाथों राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की थी। सदस्यता ग्रहण के पहले पार्टी की ओर से हमको कहा गया था कि आपको पार्टी में मान - सम्मान के साथ पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। 

टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी

वही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में परिवाद होता है, पहले पिता फिर पुत्र की टिकट दिया गया। लगातार हम वहां पर उपेक्षित महसूस कर रहे थे। आज हमने यही सब कारणों से राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता से इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है। बेलागंज में फिर से जीतने की कोशिश में जुटी राजद के लिए शीतल प्रसाद का इस्तीफा बड़ा झटका माना जा रहा है।

भाभी के साथ बेहतर रिश्ते का दावा

वही उन्होंने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्पित उम्मीदवार मनोरमा देवी के रिश्ते पर कहा कि हमारा रिश्ता हमेशा था और हमेशा रहेगा।

REPORT - MANOJ KUMAR


Editor's Picks