Bihar News: जयप्रकाश नारायण की जयंती:राज्यपाल,सीएम समेत कई नेताओं ने किया नमन
Bihar News: आपातकाल-विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की आज जयंती है. दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. दिनकर के जेपी पर लिखी आज पंक्ति आज भी प्रासंगिक है. आज समाजवादी संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की .
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ कई मंत्री मौजूद थे.इनकम टैक्स चौराहे पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकनायक जयप्रकाश नारायण को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका व्यक्तित्व और आदर्श हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा.’’
रिपोर्ट- नरोत्तम कुमार