Bihar Political News: बरारी विधायक विजय सिंह का प्रण जल्दी हीं होगा पूरा,अब कट जाएगी दाढ़ी,विस्थापितों को मिलेगा बासगीत पर्चा
Bihar Crime: जब तक विस्थापितों को स्थापित नहीं करेंगे, तब तक नहीं काटवाएगे अपना दाढ़ी. कटिहार के बरारी विधानसभा के विधायक विजय सिंह ने प्रण लिया था जो अब पूरा होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा 16 अक्टूबर को कटिहार और बरारी विधानसभा में प्रस्तावित है, बरारी विधायक विजय सिंह के माने तो उसी दिन उनके विधानसभा बरारी में लगभग साढ़े नौ हज़ार लोगों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था से जुड़े जमीन के बासगीत पर्चा मुख्यमंत्री के हाथों लोगों को दिलवाया जाएगा और तब विधायक विजय सिंह अपना दाढ़ी बनवा लेंगे.
बरारी विधायक विजय सिंह का कहना है कि उन्होंने संकल्प लिया था, इसलिए हाल के कुछ महीनो से उन्होंने दाढ़ी नहीं बनवाया था, अब यह संकल्प पूरा होते ही दाढ़ी बनवा लेंगे.
निश्चित तौर पर बाढ़,कटाव और विस्थापित इस जिला की सबसे बड़ी समस्या है ऐसे में अब बिहार में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में विस्थापितों को एक ही दिन में पुनर्वास से जुड़े बासगीत पर्चा दिया जा रहा है, जो किसी ऐतिहासिक पल से काम नहीं है, इसलिए लोगों के साथ-साथ बरारी विधायक विजय सिंह भी बेहद उत्साहित है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह