BIHAR POLITICAL NEWS - अखिलेश सिर्फ टोंटी ले गए, यह टोंटी के साथ ईंट भी ले गए, गिरिराज सिंह ने कहा तेजस्वी जो भी ले गए, उसकी जांच कराए सरकार
NEW DELHI : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम वाला आवास खाली कर दिया है। लेकिन इस दौरान सरकारी आवास से जिस तरह से बाथरुम को टोंटी से लेकर कमरों के एसी और आवास के सभी सामान निकाले जाने की घटना सामने आई है। उस पर जमकर राजनीति हो रही है। राजद की तरफ से भले ही मामले में सफाई दी जा रही है। लेकिन, जदयू और भाजपा इसको लेकर लगातार तेजस्वी यादव पर निशाना साध रही है। अब इस मामले में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह तेजस्वी को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी एक कदम आगे बता दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अखिलेश जी सिर्फ टोंटी ले गए थे। यहां उनके छोटे भाई उनसे भी एक कदम आगे हैं। वह टोंटी के साथ घर की ईंटों को निकाल कर ले गए हैं। गिरिराज सिंह ने इस दौरान कहा कि उनके डिप्टी सीएम के आवास से जो भी सामान निकाले गए हैं, उसकी लिस्ट तैयार कराई जाए और इसकी जांच कराई जानी चाहिए।
बता दें कि तेजस्वी यादव को यह आवास डिप्टी सीएम रहने के दौरान आवंटित हुआ था। लेकिन, बिहार में सत्ता परिवर्तन के कारण तेजस्वी ने अपनी कुर्सी गंवा दी। जिसके लगभग आठ महीने बाद यह आवास बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को आवंटित कर दिया गया। भवन निर्माण विभाग ने तेजस्वी के यह आवास खाली करने के लिए कहा था। जिसके बाद शनिवार को तेजस्वी ने घर की चाबी विभाग के अधिकारियों को सौंप दी थी।