Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा के ऐलान से नीतीश के साथ बीजेपी हुई चौकन्नी, इतने सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे! सर्वे का काम शुरु
2025 के चुनाव की तैयारी में उपेंद्र कुशवाहा जुटे हुए हैं. कुशवाहा ने कहा कि इंटरनल सर्वे किया जा रहा है.
Bihar Politics: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के तमाम दलों ने कमर कसना शुरु कर दिया है. कोई यात्रा पर निकल रहा है तो कोई सर्वे कराने में जुटा है. हर दल अपने अपने तरह से 2025 के रण मे जीत की जुगत में लगा है. वहीं राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी स्तर पर भी इस बार विधानसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ा जा सकता है इस पर इंटरनल सर्वे किया जा रहा है.
राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा के तहत कटिहार में थे, वे 2025 में फिर से एक बार एनडीए कि सरकार बनाने के लिए ग्राउंड स्तर पर गठबंधन और पार्टी की स्थिति का जायजा लेने की बात कर रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में राज्यसभा सांसद सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर गठबंधन से अलग उनकी पार्टी स्तर पर भी इस बार विधानसभा चुनाव में कितने सीटों पर चुनाव लड़ा जा सकता है इस पर इंटरनल सर्वे किया जा रहा है. लेकिन अब तक इसकी संख्या और सीट कोई तय नहीं हुआ है.
शराब से मौत के सवाल पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस पर सिर्फ सरकार कुछ नहीं कर सकती हैं, लोगों को भी समझना पड़ेगा कि शराब पीने से मृत्यु निश्चित है, जहरीला शराब पर उन्होंने कहा कि शराब हमेशा जहरीला ही होता है, जिससे कुछ लोगों की जान तुरंत चली जाती है ओर कुछ लोगों की जान बाद में जाती है।