Bihar Politics: जाति की राजनीति...निशाने पर विधानसभा चुनाव, राजवंशी समुदाय के लिए कांग्रेस ने की रिजर्वेशन की मांग

बंगाल की तर्ज पर बिहार में भी राजवंशी समुदाय के आरक्षण की मांग जोर पकड़ने लगी है। कांग्रेस मांग किया है कि राजवंशी समुदाय को एसटी कैटिगरी मे शामिल सरकार को शामिल करना चाहिए।

आरक्षण का जिन्न- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार विधान सभा चुनाव से पहले एकबार फिर आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर निकल गया है. कांग्रेस ने राजवंशी समुदाय को रिजर्वेशन की मांग कर आरक्षण का हवा बनाना शुरु कर दिया है. बंगाल के तर्ज पर बिहार में भी राजवंशी समुदाय के लोगों को आरक्षण का लाभ मिले। कटिहार में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने राजवंशी समुदाय को एसटी कैटिगरी मे शामिल कर इस वर्ग को सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मांग किया।

तारिक अनवर ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि  बिहार के मुख्यमंत्री के तरफ से सकारात्मक विचार भी सामने आया हैं, जिसके आधार पर कहा यह जा रहा है कि जल्द इस वर्ग को आरक्षण के लाभ मिलने लगेगा.

उधर कटिहार में राजबंशी न्याय परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ दास ने कहा कि यह इस समाज की बहुप्रतिक्षित मांग है, जातीय जनगणना के आधार पर जो आंकड़ा उनकी जाति की संख्या को लेकर जारी किया गया है, उससे वह लोग संतुष्ट नहीं है .उन लोगों के माने तो उन लोगो की संख्या कई ज्यादा है फिलहाल उन्होंने कहा कि कटिहार सांसद के पहल और मुख्यमंत्री के सहयोग से अगर जल्द उन लोगों को आरक्षण के लाभ मिलता है तो उनके समाज के उत्थान के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह