Bihar Politics: होश में नहीं हैं सीएम नीतीश ! कोलकाता जाने से पहले मुख्यमंत्री पर बरसे तेजस्वी यादव, लाठी डंडे वाली सरकार है...
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को कोलकाता के लिए रवाना हुए। इसके पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान वो सीएम नीतीश पर और उनकी सरकार पर जमकर बरसे हैं।
Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं। तेजस्वी यादव संवाद यात्रा पर थे वहीं आज वो पटना से कोलकाता के लिए रवाना हुए हैं। कोलकाता जाने से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश होश में नहीं है कि बिहार में क्या हो रहा है। सीएम नीतीश से बिहार नहीं चल पा रहा है।
तेजस्वी का बड़ा हमला
दरअसल, बीते 6 दिसंबर को पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) कार्यालय के बाहर 70वीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीजार्च किया। अभ्यर्थियों पर हुए लाठीजार्च से विपक्ष के नेता लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर लगातार नीतीश सरकार को घेर रहे हैं। बीते दिन उन्होंने कहा था कि रिटायरमेंट की उम्र में सीएम अभ्यर्थियों पर लाठी चलवा रहे हैं। वहीं एक बार फिर तेजस्वी ने बड़ा हमला बोला है।
लाठी डंडे वाली सरकार है
तेजस्वी यादव ने कहा कि, अभ्यर्थियों पर लाठी चली है। ये लाठी डंडे वाली सरकार है। बिहार में अफसरशाही पूरे चरम पर है। मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं कि बिहार में क्या हो रहा है। बिहार इनसे चल नहीं पा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम आज भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री जी स्पष्ट कीजिए, जो नौजवान जो परेशान हैं सर्वर डाउन होने के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने फॉर्म नहीं भरा सर्वर डाउन होने की वजह से तो इसमें दोषी छात्र-छात्राएं नहीं हैं।
होश में नहीं हैं सीएम नीतीश
तेजस्वी ने कहा कि, आपको उनको मौका देना चाहिए सर्वर एक दो दिन के लिए खोला जाए ताकि वो लाखों अभ्यर्थी फॉर्म भर सकें। वहीं जब तेजस्वी से पूछा गया कि सत्ता पक्ष के लोग कह रहे हैं कि आप उकसाने का काम कर रहे हैं, आग में घी डालने का काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम जनता की, नौजवानों की सवाल उठा रहे हैं। 10 दिन से नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थी हंगामा कर रहे हैं तब आयोग ने क्यों नहीं क्लियर किया। पहले बताना चाहिए था, लाठी मारने के बाद बता रहे हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट