Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा ने की प्राइवेट सेक्टर और आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण की मांग

राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में सामाजिक विविधता प्राइवेट सेक्टर और आउटसोर्सिंग में भी समान रूप से बनी रहनी चाहिए, इसलिए इन क्षेत्रों में भी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए।

bihar News
कुशवाहा की विपक्ष को सलाह- फोटो : Reporter

Bihar Politics: राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत मुंगेर पहुंचे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा कि NDA के नेतृत्व में 2025 में सरकार का गठन होगा। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि सरकार के कार्यों की केवल आलोचना न करें, बल्कि अच्छे कार्यों की सराहना भी करें।

इसके साथ ही,  राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्राइवेट सेक्टर और आउटसोर्सिंग में भी सरकारी विभागों की तरह आरक्षण लागू करने की बात की। अपनी बिहार यात्रा के अंतिम चरण में, उपेंद्र कुशवाहा मुंगेर के जमालपुर दलहट्टा दुर्गा स्थान पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता और पार्टी के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बिहार की यात्रा के दौरान हर जिले का दौरा किया है और 2025 में भी बिहार में सरकार बनेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने  कहा कि अगर सरकार बनने में जरा सा भी चूक हो गई तो बिहार में 2005 से पहले वाला स्थित उत्पन्न हो जाएगा। साथ ही विपक्ष को सलाह देते हुए की वे सरकार के कार्यों की आलोचना करते है तो सरकार के अच्छे कार्यों की भी चर्चा करें।  साथ ही अपने बयान में वे एक नए मुद्दे को भी जन्म देते दिखे उन्होंने ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर हो या आउट सोर्सिंग उन जगहों पर भी सरकार की नौकरियों में सामाजिक विभिन्नता जिस प्रकार बनी रहती है उसी  तरह उन सेक्टरों आरक्षण लागू हो। 

रिपोर्ट-  मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks