भागलपुर में ‘हम’ के प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का होगा आयोजन, जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सरंक्षक जीतनराम मांझी को किया आमंत्रित
GAYA : हम पार्टी के भागलपुर के जिला अध्यक्ष अशोक रजक के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी के निजी आवास बोधगया सक्सेना मोड़ पर मुलाकात किये।
मुलाकात के क्रम में भागलपुर जिला में एनडीए गठबंधन से संबंधित चुनाव पर चर्चा हुई ।साथ में जिला अध्यक्ष ने अपने नेता जीतन राम मांझी से भागलपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। बातचीत के क्रम में भागलपुर के अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी, अति पिछला प्रकोष्ठ के भागलपुर जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल, अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष बांका कैलाश दास जिला सचिव उमेश रजक साथ थे।
इस मौके पर मंत्री जीतन राम मांझी ने भागलपुर आने के लिए आश्वासन दिए हैं। यह जानकारी अमित कुमार साह जिला अध्यक्ष तकनीकी प्रकोष्ठ हम भागलपुर ने दिया।
गया से मनोज की रिपोर्ट