ELECTION RESULT 2024 - हरियाणा में बीजेपी की जीत पर तेजस्वी को नहीं हो रहा यकीन, कहा - खुद भाजपा के लोग भी नहीं मान रहे थे ऐसा परिणाम
NEW DELHI - हरियाणा में जिस तरह से तमाम रुझानों को गलत साबित करते हुए भाजपा ने लगातार तीसरी बार सत्ता की कुर्सी पाने में कामयाब हुई है, उससे सभी राजनीतिक पंडित चकित हैं। अब हरियाणा और जम्मु कश्मीर में चुनाव परिणाम को लेकर तेजस्वी यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हरिणाया चुनाव परिणाम को आश्चर्जनक करार दिया।
लंबी छुट्टी के बाद पटना लौट रहे तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह का माहौल बीजेपी के विरुद्ध हरियाणा में था, उसमें बीजेपी को बुरी हार मिलती हुई दिख रही थी। कहीं से भी भाजपा के पक्ष में माहौल नहीं था। खुद भाजपा के नेताओं को भी यकीन नहीं था कि वह हरियाणा में अपनी सरकार बचा पाएंगे। लेकिन अंत में जनता ही फैसला करती है। जनता ने भाजपा को चुना है। इसलिए सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए।
वहीं जम्मु कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस की जीत पर उन्होंने कहा कि एकतरफा जीत मिली है। कश्मीर की जनता ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस पर भरोसा जताया है। दोनों पार्टियों को तेजस्वी ने जीत की बधाई भी दी।
झारखंड और बिहार में नहीं पड़ेगा फर्क
इस दौरान तेजस्वी ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम का असर आनेवाले झारखंड और फिर बिहार पर पड़ने को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि सभी राज्यों के लिए अलग अलग मुद्दे होते हैं, राज्यों के चुनाव वहां के स्थानीय मुद्दे पर होते हैं।