BIHAR POLITICS : सीएम नीतीश के बेलागंज आगमन को लेकर जदयू नेता छोटू सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से की मनोरमा देवी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील

BIHAR POLITICS : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल चुनाव प्रचार को लेकर बेलागंज जानेवाले हैं. इसके पहले जदयू नेता छोटू सिंह ने वहां कई गावों में जाकर जन संपर्क अभियान चलाया है...पढ़िए आगे

बेलागंज में जनसंपर्क अभियान
छोटू सिंह ने चलाया जन संपर्क - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जा रहे हैं। जहाँ अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बेलागंज जानेवाले हैं। जहाँ वे जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। कल यानी 10 नवंबर को मुख्यमंत्री बेलागंज जायेंगे। 

इसके पहले बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव सह जदयू के प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य शिव शंकर निषाद, पंकज सिंह, मुकेश सिंह, जितेंद्र यादव ,अरविंद यादव, महेंद्र राय ,मुकेश दास, गोरख यादव, विजय चौधरी ,रवि शंकर कुमार चौधरी, राकेश चौधरी एडवोकेट ,डॉक्टर सोनू कुमार सहित दर्जनों की संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रहीमपुर बीघा गांव, मरकरी भगत गांव, पांचू बीघा गांव, पीड़ बीघा, रसलपुर गांव में लोगों से जनसंपर्क कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु भारी संख्या में आने का अपील किया। साथ ही एक नंबर तीर छाप पर बटन दबाकर मनोरमा देवी को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए अपील किया। 

सभी लोगों ने गर्मजोशी के साथ नेताओं का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि हम सभी अवश्य आएंगे। इस मौके पर छोटू सिंह ने कहा की बेलागंज में बदलाव का लहर चल रहा है जो ऐसा महसूस होता है कि विपक्षियों का जमानत जप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने बिहार के विकास के लिए 18 सालों में जितना काम किया है। उसे देश में मिसाल के तौर पर देखा जाता है। यहीं वजह है की बिहार सरकार की कई योजनाओं का दूसरे राज्य की सरकारें भी अनुसरण करती हैं।

Editor's Picks