BIHAR POLITICS - बिहार मे एनडीए का 'मिशन 225' शुरू, BJP-JDU सहित पांचों घटक दलों के प्रदेश प्रमुख ने बना लिया प्लान

BIHAR POLITICS - अगले साल बिहार चुनाव में मिशन 225 को लेकर बिहार एनडीए के पांचों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों ने आज महत्वपूर्ण बैठक की है। बैठक में चुनाव को लेकर गठबंधन की नीतियों को लेकर चर्चा की गई।

 BIHAR POLITICS - बिहार मे एनडीए का 'मिशन 225' शुरू, BJP-JDU सहित पांचों घटक दलों के प्रदेश प्रमुख ने बना लिया प्लान

PATNA - बिहार में अगले साल होनेवाले चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। जहां तेजस्वी यादव ने आज अपने सभी सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को लेकर चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा कार्यालय में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष ने भी महत्वपूर्ण बैठक की है। जिसमें चुनाव में एनडीए के मिशन 225 को लेकर चर्चा की गई।

आज की बैठक की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने की। वहीं बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एलजेपीआर के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी मौजूद रहे।

जिले में एनडीए के साझा कार्यक्रम

बैठक को लेकर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि अगले महीने बगहा से एनडीए का साझा कार्यक्रम होना है। जिसमें सभी पार्टियों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसी कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आज बैठक बुलाई गई है।

इस दौरान उमेश कुशवाहा ने तेजस्वी यादव द्वारा राजद विधायकों की बैठक बुलाने को लेकर कहा कि अब इसका कोई फायदा नहीं है। क्योंकि चुनाव में एनडीए की जीत होने जा रही है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम 225 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।

रिपोर्ट - नरोत्तम कुमार

Editor's Picks