70TH BPSC: फ्रॉड किशोर है दौलत सुराज पार्टी का नेता, सांसद पप्पू यादव ने यह क्या कह दिया, बिहार से भगाना होगा...

70TH BPSC: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया कि आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार के साथ मिलकर पैसे की सांठगांठ की गई और आंदोलन को समाप्त कर दिया गया।

Pappu Yadav prashant kishor
Pappu Yadav angry on prashant kishor- फोटो : Reporter

70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन अभ्यर्थियों ने पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद किया। जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के आवाहन सभी अभ्यर्थी गर्दनीबाग से पटना के गांधी मैदान पहुंचे। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में छात्रों का धरना प्रदर्शन चला। गांधी मैदान से छात्रों ने मार्च करना शुरु किया। पीके ने पहले मार्च का नेतृत्व किया लेकिन बाद में वो चले गए। जिसके बाद छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने पहले उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया फिर लाठीचार्ज की। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। इस घटना के बाद विपक्ष के नेता प्रशांत किशोर पर हमलावर हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी प्रशांत किशोर पर हमलावर हैं। उन्होंने बिना नाम लिए प्रशांत किशोर को फ्रॉड किशोर बताया है। 

 फ्रार्ड किशोर हैं पीके

दरअसल, आज सुबह सुबह पप्पू यादव राज्यपाल से मिलने पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि "इस आंदोलन को एक फ्रॉड किशोर ने बेच दिया।" उन्होंने आरोप लगाया कि आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार के साथ मिलकर पैसे की सांठगांठ की गई और आंदोलन को समाप्त कर दिया गया। ऐसे लोगों को बिहार से भगाना होगा। 

दुनिया का बड़ा फ्रॉड

बिना नाम लिए पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग धरना स्थल पर छात्रों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग कंबल बांटने की बात करते हैं, लेकिन इन्हें यह नहीं पता कि छात्र आंदोलन के आगे पूरी दुनिया झुकी है।" पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर को इतिहास से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश और भारत के संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा, "यह दौलत सुराज पार्टी और यह दुनिया का बड़ा फ्रॉड है। बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा।"

पीके को बताया गुंडा 

उन्होंने प्रशांत किशोर को "गुंडा" कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उनके आचरण के कारण बिहार और छात्र उन्हें माफ नहीं करेंगे। पप्पू यादव ने दावा किया कि प्रशांत किशोर ने उनके बच्चों के साथ दुर्व्यवहार किया और दो आईपीएस अधिकारियों व गुंडों के साथ मिलकर उन्हें धमकाने की कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की पूरी शिकायत उन्होंने राज्यपाल से की है। 

भगा देना चाहिए

बता दें कि प्रशांत किशोर पर लाठीचार्ज के बाद आधी रात को अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने उनका जमकर विरोध किया। साथ ही उन्होंने वहां से जाने को भी कहा। इस दौरान पीके और अभ्यर्थियों में जमकर बहसबाजी हुई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी ट्विट किया है। वीडियो को ट्विट कर पप्पू यादव पीके पर जमकर भड़के हैं। पप्पू यादव ने ट्विट कर कहा कि, प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली?    

Editor's Picks