गया जिला चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के पंचायत स्तरीय बैठक का बेलागंज में हुआ आयोजन, उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश
जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल. बी. सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित करने हेतु बैठक की।
GAYA : जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एल. बी. सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मधुरेंदु पांडेय ने बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत सुनिश्चित करने हेतु आज बेलागंज स्थित एम बी ए पैलेस में गया जिला चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के पंचायत स्तरीय बैठक कर कार्यकर्ताओं से प्रचार प्रसार में लग जाने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ . एलबी सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ . मधुरेंदु पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उन्नीस वर्षों के कार्यकाल में हुए विकासोन्मुख कार्यों को उल्लेख करते हुए जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की।
कहा कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने बेहतर शासन और सुशासन से बिहार में न्याय के साथ विकास और सामाजिक सुधार करने का काम किया है।महिला सशक्तिकरण को मजबूत कर महिलाओं को खुद निर्णय लेने का मौका दिया है। सात निश्चय पार्ट 1 एवं 2 के तहत बिहार में सर्वांगीण विकास कर राज्य को प्रगतिशील राज्य की श्रेणी में ले जाने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है।
साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए काम करने तथा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है। काम की बदौलत लोगों से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में मतदान कर बेलागंज में परिवर्तन करने की बात कही। बैठक में डॉ.शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ.यू के मधु , डॉ.सुरेंद्र पासवान , डॉ.बलराम चौधरी , डॉ.अभय कुमार, डॉ.अजय कुमार राय सहित कई लोग मौजूद थे।