Political News: मकर संक्रांति पर मुंगेर में राजद का सियासी मेला,हुई चुनावी चर्चा

बिहार में मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की भांति चूड़ा-दही भोज इस बार भी राजनीतिक चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। मुंगेर में राजद के दही चूड़ा का भोज भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

RJD
राजद का सियासी मेला- फोटो : Reporter

Political News:  मुंगेर में राजद द्वारा अशोक क्लब में राजद परिवार मिलन समारोह एवं दही चुरा भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमुई के पूर्व सांसद प्रत्याशी अर्चना और मुंगेर के पूर्व विधायक प्रत्याशी मुकेश यादव ने राजद के मुंगेर और जमुई के हजारों कार्यकर्ताओं को दही चुरा, सब्जी और तिलकुट का भोजन कराया। यह माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के निकट आने पर इस दही चुरा भोज के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया जा रहा है। पूर्व विधायक प्रत्याशी मुकेश यादव ने कहा कि 2025 में बिहार में सरकार बदलने की आवश्यकता है, जिसका आरंभ आज मुंगेर में दही चुरा के साथ हुआ है।

बता दें मुंगेर राजद के द्वारा मुंगेर के अशोक क्लब में राजद परिवार मिलन समारोह सह दही चुरा के भोज का आयोजन चर्चा का विषय बन गया है। इसी के साथ जिले में  विधानसाभा को लेकर सुगबुगाहट तेज होने लगी है। े जमुई के पूर्व एमपी प्रत्याशी अर्चना और मुंगेर के पूर्व एमएलए प्रत्याशी मुकेश यादव ने इस आयोजन में आए राजद के मुंगेर और जमुई के राजद के हजारों कार्यकर्ताओं को दही चुरा सब्जी और तिलकुट का भोज खिलाया । तो उनके राजनीति को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा है। 

रिपोर्ट- इम्तियाज खान


Editor's Picks