Bihar News : राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुंचे पार्टी दफ्तर, अपने पुराने नेता को खोकर भावुक हुए RJD सुप्रीमो
बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य, वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विशुनदेव राय के निधन होने पर लालू यादव ने उन्हें शुक्रवार को पार्टी दफ्तर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Bihar News : राजद सुप्रीमो लालू यादव शुक्रवार दोपहर पार्टी दफ्तर पहुंचे. लालू यादव ने पार्टी नेता विशुनदेव राय के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विशुन देव राय पूर्व विधान पार्षद थे. वे वैशाली में पार्टी के आधार स्तंभ, वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके निधन पर राजद की ओर से श्रद्धांजलि दी गई.
विशुन देव राय का पार्थिव शरीर राजद के पार्टी दफ्तर लाया गया. यहाँ लालू यादव ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि उनके निधन से पार्टी को बड़ा नुकसान हुआ है.
दरअसल, लालू यादव बढती उम्र और स्वास्थ्य कारणों से सियासी तौर पर कम सक्रिय दिखते हैं. वे पिछले कई महीनों से सियासी गतिविधियों से दूर दूर रहे हैं. हालाँकि झारखंड विधानसभा चुनाव में एक जगह जनसभा को संबोधित करने वे गए थे.
तेजस्वी ने जताया दुःख
वहीं विशुन देव राय के निधन पर तेजस्वी की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया, 'समाजवादी नेता, जेपी सेनानी, पूर्व विधान पार्षद, बिहार राज्य सहकारिता बैंक के निदेशक, बिस्कोमान के निदेशक, वैशाली डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन एवं राजद के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री विशुन देव राय जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। सहकारी, सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। उनका निधन राजद परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।'
नीतीश को साथ आने का दिया था न्योता
हालिया दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से पलटी मारने की खबरों के बीच लालू यादव ने अपने दरवाजे उनके लिए खुले रहने के संकेत दिए थे.
रंजन सिंह की रिपोर्ट