Tirhut Graduate by-election : बागी, विनायक और व्रजवासी कही राजद जदयू का खेल न कर दे खराब, शिक्षकों की गोलबंदी ने बिगाड़ा समीकरण

Tirhut Graduate by-election : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में राजद और जदयू उम्मीदवार के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन शिक्षकों की गोलबंदी ने पूरा समीकरण बिगाड़ दिया है...पढ़िए आगे

Tirhut Graduate by-election : बागी, विनायक और व्रजवासी कही राजद जदयू का खेल न कर दे खराब, शिक्षकों की गोलबंदी ने बिगाड़ा समीकरण
विप चुनाव में किसकी जीत - फोटो : manoj kumar

SHEOHAR : तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव का मतदान शिवहर जिले में 9 मतदान केन्द्रों पर सम्पन्न हो गया है. बताया जाता है की बागी, विनायक और व्रजवासी कही राजद और जदयू का खेल न खराब कर दे. जिस तरह से मतदान के दौरान वोटर की गोलबंदी दिखी. उससे कहना मुश्किल है की किसकी जीत होंगी. 

एक तरफ जहाँ राजद के गोपी किशन, जदयू के अभिषेक झा और जनसुराज के विनायक गौतम और लोजपा के बागी राकेश रौशन  की चर्चा हो रही थी. वही अचानक शिक्षकों की गोलबंदी ने चुनाव को रोचक बना दिया. शिक्षको की रुझान अपने नेता वंशीधर व्रजवासी की और देखा गया. वही राजद और जदयू नेताओं में आपसी खीचतान भी दिन भर चर्चा मे रही. 

जदयू और राजद के कई नेताओं ने इस चुनाव में अपनी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.उप चुनाव में भी मतदान केंद्र पर वोटरों की कतार दिखाई दी. SDM अविनाश कुणाल ने कई मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. वही डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा की जिले के 9 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. 

कहा की जिला प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए वरीय अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किया. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर अलग-अलग कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों ने तैयारी की थी. सभी प्रखंड मुख्यालय के अलावा नगर परिसर, अनुमंडल कार्यालय समेत 9 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिले मे कुल 54. 39 फीसदी मतदान हुआ है. इसकी पुस्टि SDM ने की है.

शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट

Editor's Picks