Rahul Gandhi in Bihar : 'जब नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे तब कांग्रेस फाड़ेगी उनका पोस्टर', राहुल गाँधी के पटना आगमन के पूर्व भड़के अखिलेश सिंह, नीतीश कुमार से बड़ी अपील

18 जनवरी को राहुल गाँधी एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. उनके बिहार आगमन के पहले सियासत भी गरमा चुकी है. इसी क्रम में बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे तब कांग्रेस उनका पोस्टर फाड़ेगी

Rahul Gandhi in Bihar
Rahul Gandhi in Bihar- फोटो : news4nation

Rahul Gandhi in Bihar : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गाँधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. उनके पटना आगमन के स्वागत में लगाए गए बैनर पोस्टरों को जिला प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई के बाद बिहार कांग्रेस में इसे लेकर जोरदार गुस्सा देखा जा रहा है. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को इसे लेकर एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. 


उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी का पोस्टर फाड़ा जाना इस बात को दर्शाता है कि ये लोग (एनडीए) डरे हुए हैं. उन्होंने इसे एक गलत परिपाटी की शुरुआत का संकेत देते हुए कहा कि अगर ऐसा ही है तो जब नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे तब कांग्रेस उनका पोस्टर फाड़ेगी.


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर निगम के द्वारा भले ही पोस्टर हटाया गया है. लेकिन राहुल गांधी जो लोगों के दिल में हैं उसको कैसे यह सरकार निकालेगी. इस सरकार को संविधान में विश्वास नहीं है. यह कितना भी पोस्टर फाड़ लें राहुल गाँधी के लिए लोगों का जो हुजूम आएगा उसको कैसे रोक पाएंगे.


नीतीश का जारी हो हेल्थ बुलेटिन 

जनसुराज के प्रशांत किशोर द्वारा नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बोले कि इसमें कुछ सच्चाई हो तो इसे जारी किया जाना चाहिए. दरअसल पीके ने नीतीश कुमार को बीमार बताते हुए कुछ अधिकारियों द्वारा बिहार में सरकार पर कब्जा कर लेने का कथित दावा किया था. साथ ही नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ बुलेटिन की मांग की थी. उसी पर अखिलेश ने कहा कि अगर ऐसा कुछ है तो हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए. 


नीतीश का करेंगे स्वागत 

वहीं अखिलेश प्रसाद सिंह से सवाल पूछा गया कि क्या एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार अगर एनडीए छोड़ दें तो महागठबंधन में स्वागत को लेकर चर्चा होगी. इसके लिए पहले नीतीश कुमार को एनडीए छोड़ना होगा. वे समाजवाद की राजनीति करते रहे हैं तो ऐसे लोगों का साथ छोड़ें. 


क्यों आ रहे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना में होंगे. वे संविधान की रक्षा विषय पर आधारित एक सम्मेलन में बापू सभागार में 'संविधान सुरक्षा सम्मेलन' में हिस्सा लेंगे और बिहार कांग्रेस के नेताओं से बातचीत करेंगे. लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार राहुल गाँधी बिहार आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे के दौरान, राहुल गांधी बिहार कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. वे वहां एक नवनिर्मित स्टाफ क्वार्टर और एक नवीनीकृत ऑडिटोरियम का उद्घाटन करेंगे, जिसका नाम क्रमशः उनकी दादी इंदिरा गाँधी और उनके पिता राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया है.


अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks