इनकम टैक्स गोलंबर पर मचा कोहराम, बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगी चलती कार, पटना के सबसे व्यस्त रोड पर बड़ा हादसा
इनकम टैक्स गोलंबर पर दोपहर 1.15 बजे के करीब टाटा सूमो बीच सड़क पर जलने लगी. कुछ मिनट में ही पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई.
Bihar News: पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर गुरुवार को एक चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में कार धू-धूकर जलने लगी। यह घटना शहर के सबसे व्यस्तम चौराहों में से एक पर हुई, जिससे सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। राहत की बात यह रही कि समय रहते ड्राइवर कार से बाहर निकल गया, जिससे किसी की जान नहीं गई। घटना के कारणों की जांच जारी है।
जलने वाली गाड़ी टाटा सूमो बताई जा रही है. यह हादसा दोपहर 1.15 बजे के करीब हुआ. राहत की बात रही कि जैसे ही ड्राइवर को इसका अहसास हुआ कि गाड़ी में आग लगने की संभावना है उसने बीच सड़क पर ही गाड़ी रोक दी. साथ ही सभी तेजी से गाड़ी से बाहर निकल गए. हालांकि तब तक आग की लपटें टाटा सूमो से निकलने लगी और कुछ मिनट में ही कार आग का गोला बन गई.
पुलिस ने किसी प्रकार के हादसे को रोकने के लिए इनकम टैक्स गोलम्बर पर सभी गाड़ियों को फिलहाल रोक दिया. इससे बेली रोड की इस सड़क पर काफी लंबा वाहनों का कतार देखा गया. आग पर काबू पाने के लिए आनन फानन में उपाय किये गए. हालांकि काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति मची रही.