BIHAR ACCIDENT - सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनियंत्रित डीजे गाड़ी ने 20 लोगों को कुचला, एक की मौत, हादसे की खबर सुनते ही पहुंचे सांसद पप्पू यादव

BIHAR ACCIDENT - सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौराज अनियंत्रित डीजे गाड़ी की चपेट में आकर 20 लोग घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही सांसद पप्पू यादव पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंच गए।

BIHAR ACCIDENT - सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान अनियंत्रित डीजे गाड़ी ने 20 लोगों को कुचला, एक की मौत, हादसे की खबर सुनते ही पहुंचे सांसद पप्पू यादव
प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा। - फोटो : ANKIT JHA

PURNIA - पूर्णिया में सरस्वती पूजा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें एक अनियंत्रित डीजे गाड़ी ने 20 से अधिक लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के जीएमसीएच में जारी है। वहीं हादसे की खबर सुनते ही सांसद पप्पू यादव भी पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने पूरे हादसे पर दुख जताया है। 

यह घटना पूर्णिया प्रखंड के महाराजपुर में हुई, जहां मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन की तैयारी चल रही थी। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मूर्ति देखने पहुंचे थे, तभी दोपहर एक बजे किसी ने डीजे गाड़ी को स्टार्ट कर दिया और गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ पर चढ़ गई। वहीं स्थानीय की माने तो मूर्ति विसर्जन करने के दौरान लोगों का भीड़ इकट्ठा था। उसी में से कोई एक बच्चा, जिसको गाड़ी चलाने नहीं आ रहा था उन्होंने डीजे गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया उसी दरमियान डीजे गाड़ी के आगे आने से तकरीबन 20 लोगों घायल हो गए। वही एक ही मौत हो गई।

  वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घटना की जानकारी मिलते ही जीएमसीएच पहुंचकर घायलों से मिलकर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि एक बच्चे की मौत हो गई है और 10 से 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, जिनके पैर हाथ टूट गए हैं। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों की स्थिति स्थिर है, लेकिन अगर उनकी स्थिति में सुधार नहीं होता है तो उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा।

REPORT - ANKIT KUMAR JHA

Editor's Picks