Bihar News : पूर्णिया में मां की ममता हुई शर्मसार, 7 महीने की बच्ची को सड़क किनारे फेंका, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत
PURNEA : जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में ममता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक क्रूर मां ने अपनी 7 महीने की नवजात बच्ची को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में फेंक दिया और भाग गई। मां की ममता के लिए तड़पती रही बच्ची का दिल पत्थर की तरह नहीं पिघला।
सड़क पर खून से लथपथ मिली नवजात
धमदाहा के विशनपुर पंचायत के सिंघारा पट्टी पुल के पास सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोगों को सड़क किनारे खून से सनी हुई बच्ची मिली। बच्ची काफी गंभीर हालत में थी और उसकी नब्ज चल रही थी। मानवता का परिचय देते हुए, कुछ एक्टिविस्टों ने तुरंत बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
एक्टिविस्टों ने बताया कि बच्ची जब उन्हें मिली तो वह बेहद गंभीर थी, लेकिन उसमें जान बाकी थी। हालांकि, दुखद रूप से, धमदाहा से जीएमसीएच (पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल) ले जाने के दौरान बच्ची ने हलचल करना बंद कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इलाके में सनसनी
स्थानीय निवासी दीपक कुमार सिंह ने इस घटना की जानकारी दी और बताया कि सिंघारा पट्टी गांव के लोगों ने मिलकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट