Bihar News: पूर्णिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, 2 थानाध्यक्ष सहिच चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्णिया एसपी ने 2 थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पढ़िए आगे...

Purnia SP big action - फोटो : social media

Bihar News: बिहार के पूर्णिया जिले में दुष्कर्म की शिकायत पर लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी स्वीटी सहरावत ने बड़ी कार्रवाई की है। दुष्कर्म पीड़िता की माँ की गुहार अनसुनी करने पर कसबा थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, महिला थाना अध्यक्ष सुधा कुमारी, महिला थाना के अवर निरीक्षक बबन कुमार सिन्हा और सहायक अवर निरीक्षक रीना कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।

क्या है मामला

घटना 5 जुलाई की है। कसबा थाना क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत लेकर पूर्णिया के महिला थाना पहुंची। महिला ने बताया कि उसकी बेटी शौच के लिए निकली थी तभी सुरेन उरांव नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या की कोशिश की। महिला थाना ने मामला कसबा थाना क्षेत्र का बताते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं की। जब पीड़िता वहां गई तो कसबा थाना ने इसे सदर थाना का मामला बता दिया। अंततः 6 जुलाई को सदर थाना में मामला दर्ज हो सका।

जांच में उजागर हुई लापरवाही

एसपी स्वीटी सहरावत ने मामले की जांच एएसपी एवं सदर डीएसपी टू से कराई। जांच में पाया गया कि 5 जुलाई को महिला थाना के बाहर लगे टेबल पर अवर निरीक्षक बबन कुमार सिन्हा और एएसआई रीना कुमारी वादी, पीड़िता और एक अन्य महिला से बात कर रहे थे। दो मिनट बाद बबन कुमार वहां से चले गए। इस पूरे प्रकरण का महिला थाना आगंतुक पंजी में कोई उल्लेख नहीं था। 

चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 

उस दिन थाना प्रभारी सुधा कुमारी स्वयं ड्यूटी पर थीं। जांच में कसबा थानाध्यक्ष की भी अनियमितता पाई गई, जिसने केस को गंभीरता से नहीं लिया। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि, पुलिस की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीड़ित को न्याय दिलाना है। इस मामले में बेहद गंभीर लापरवाही पाई गई है। इसलिए चारों पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।