Bihar Road Accident: पूर्णिया में सड़क बनी मौत का फंदा, 24 घंटे में पति-पत्नी समेत 5 की जान
पूर्णिया में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Purniya:जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के भीतर अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ताजा मामला बीती रात करीब 1 बजे का है, जब खुश्कीबाग निवासी शंकर ऋषि और उनकी पत्नी मंजू देवी सड़क हादसे में मौत के शिकार हो गए।
परिजनों के मुताबिक, दंपती मामा के यहां श्राद्धकर्म से लौट रहे थे। रात के अंधेरे में जैसे ही उनकी बाइक एनएच-31 से होकर गुजर रही थी, तभी एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि दोनों घटनास्थल पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। वाहन चालक ठोकर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर रात होते ही तेज रफ्तार वाहन मौत बनकर गुजरते हैं और प्रशासन इसकी रोकथाम में नाकाम साबित हो रहा है।
मरंगा थाना प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोगों की जान जा चुकी है। सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि एनएच-31 पर पुलिस की गश्ती और रफ्तार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हादसे और बढ़ेंगे। गांव में जगह-जगह लोग सड़क पर गिरे खून और हादसों के मंजर को याद कर दहशत में हैं।
रिपोर्ट- अंकित कुमार