Bihar News : अपराधियों को फर्जी तरीके से कारतूस बेचना दुकानदार को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 90 जिंदा कारतूस किया बरामद

Bihar News : पूर्णिया में अपराधियों को फर्जी तरीके से कारतूस बेचना दूकानदार को महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी को भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.....पढ़िए आगे

जिन्दा कारतूस बरामद - फोटो : ANKIT

PURNEA : पूर्णिया पुलिस ने बिहार एसटीएफ के सहयोग से विशाल गन हाउस के संचालक द्वारा फर्जी तरीके से कारतूस बेचने के आरोप में संचालक इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्णिया के एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि एसटीएफ पटना की टीम ने हाजीपुर के 5 अपराधियों के पास से कारतूस बरामद किया था। 

यह कारतूस अपराधियों ने पूर्णिया के विशाल गन हाउस से खरीदा था। जिसका प्रमाण भी उसके पास से मिला। जांच के क्रम में पाया गया कि विशाल गन हाउस के लाइसेंसधरी मलिक जगदीश प्रसाद निराला की जुलाई 2024 में मौत हो गई थी। उसके बाद से विशाल गन हाउस का संचालन महबूब खान टोला निवासी इंद्रजीत कुमार कर रहा था। 

उसने ही हाजीपुर के अपराधियों को कारतूस बेचा था । अपराधियों के पास से 315 बोर के करीब 90 कारतूस बरामद किया गया। उसके साथ ही लाइसेंस बुक भी बरामद किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि पूर्णिया के विशाल गन हाउस के मलिक जगदीश प्रसाद निराला के निधन के बाद भी उसका संचालक इंद्रजीत कुमार अवैध तरीके से अपराधियों को गन और कारतूस बेचता था। 

पुलिस ने संचालक इंद्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पूर्णिया से अंकित की रिपोर्ट