Amrit Bharat Train: बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन का होगा साप्ताहिक परिचालन, जानिए क्या होगा रुट

Amrit Bharat Train: बिहार को जल्द ही रेलवे बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रदेश को जल्द ही दूसरा अमृत भारत ट्रेन मिलने जा रहा है लेकिन इस ट्रेन का परिचालन साप्ताहिक होगा। पढ़िए आगे....

Amrit Bharat Train
Amrit Bharat Train- फोटो : social media

Amrit Bharat Train: बिहार को जल्द ही एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। देश की तीसरी और राज्य की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24 अप्रैल से पटरी पर दौड़ने को तैयार है। इस नई ट्रेन सेवा को सहरसा से नई दिल्ली होते हुए अमृतसर तक चलाया जाएगा। फिलहाल यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी, यानी यात्री सप्ताह में एक दिन ही इसका लाभ उठा सकेंगे।

अमृत भारत ट्रेन का साप्ताहिक होगा परिचालन

अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। संभावना है कि पीएम 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित सभा के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल और सहरसा जंक्शन पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नई अमृत भारत ट्रेन का रैक कुछ दिन पहले ही सहरसा पहुंच चुका है और रेलवे अधिकारी लगातार इसका ट्रायल कर रहे हैं। अब तक ट्रेन के आधे से अधिक कोचों की कमीशनिंग हो चुकी है और शेष कोच 20 अप्रैल तक तैयार हो जाएंगे।

रुट समय सारणी होगा तय

हालांकि अमृत भारत ट्रेन के फाइनल रूट और समय सारणी की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है। प्रारंभिक योजना के अनुसार, यह ट्रेन एक ही रैक के जरिए सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर जाएगी और फिर वहीं से वापस लौटेगी। यात्रियों की मांग और दूसरा रैक मिलने के बाद इसे दैनिक रूप से भी चलाया जा सकता है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस सेवा से सहरसा और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को दिल्ली और पंजाब के लिए एक सीधा और आधुनिक विकल्प मिलेगा।

Editor's Picks