Bihar News : सहरसा में दो माह बाद लापता युवक को नहीं खोज पायी पुलिस, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया सड़क जाम

Bihar News : सहरसा में दो माह बाद लापता युवक को नहीं खोज पायी पुलिस, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ किया सड़क जाम

SAHARSA : जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व बैजनाथपुर वार्ड 22 से युवक 19 वर्षीय नितीश कुमार के लापता होने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। जहाँ परिजनों के साथ ग्रामीण सड़क पर उतरे और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित गोदाम के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। 

वहीं प्रदर्शन के दौरान विभा देवी ने बताया कि उसका लड़का दो माह पूर्व से लापता हैं। जबकि बैजनाथपुर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज भी कर लिया गया हैं। लेकिन पुलिस आज तक उस लड़के को खोजने के लिए नहीं कहीं गया है। 

जिसको लेकर पीड़ीत महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई हैं। लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं होने पर आक्रोशित परिवार के लोगों नें घंटो सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर बैजनाथपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ जाम स्थल पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम को समाप्त करवाया। 

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट

Editor's Picks