Saharsa Gorpada murder case: सहरसा में नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपाड़ा हत्याकांड का 72 घंटे में उद्भेदन, चार आरोपी गिरफ्तार
Saharsa Gorpada murder case: सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपाड़ा हत्याकांड का पुलिस ने 72 घंटे में उद्भेदन किया। जमीन विवाद में चार अपराधी गिरफ्तार, कारतूस और खोखा बरामद।
Saharsa Gorpada murder case: सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के गोरपाड़ा में बीते दिनों हुई हत्या के मामले का पुलिस ने महज 72 घंटे में उद्भेदन कर लिया। इस घटना में मृतक की पहचान महेश्वर झा (पिता – कमलेश्वर झा) के रूप में हुई थी।घटना के बाद मौके पर पहुंचे नवहट्टा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार और डीएसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। SIT टीम गठित की गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
हत्या का कारण
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि हत्या जमीन और आपसी विवाद के कारण की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी और पता
उमेश झा, पिता – स्व. कमलेश्वर झा, निवासी गोरपाड़ा, थाना नवहट्टा, जिला सहरसा।
चन्द्रभूषण झा, पिता – कमलेश्वर झा, निवासी गोरपाड़ा, थाना नवहट्टा, जिला सहरसा।
सुनील झा, पिता – रामेश्वर झा, निवासी गोरपाड़ा, वार्ड नंबर-01, थाना नवहट्टा, जिला सहरसा।
सुनील झा, पिता – रामेश्वर झा, निवासी गोरपाड़ा, वार्ड नंबर-01, थाना नवहट्टा, जिला सहरसा।
(सूची में दो बार सुनील झा का नाम दर्ज है, जो पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अपडेट किया गया है।)
बरामदगी
एक कारतूस
एक खोखा
जांच टीम में शामिल अधिकारी
श्री आलोक कुमार – सदर डीएसपी, सहरसा
अखिलेश कुमार – थानाध्यक्ष, नवहट्टा
पु.अ.नि. रौशन कुमार – नवहट्टा थाना
पु.अ.नि. पंकज कुमार – नवहट्टा थाना
जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
नवहट्टा थाना के सशस्त्र बल
पुलिस की सफलता
पुलिस ने इस हत्याकांड का त्वरित खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वे जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार सघन अभियान चला रहे हैं।
सहरसा से दिवाकर कुमार उर्फ छोटू सरकार की रिपोर्ट