Bihar Crime News : सहरसा सदर अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime News : सहरसा सदर अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया...पढ़िए आगे

Bihar Crime News : सहरसा सदर अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
सुपरवाइजर को मारी गोली - फोटो : DINKAR

SAHARSA : सहरसा में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं ।  गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं । इसी कड़ी में  सदर अस्पताल के मेन गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर को अपराधियों ने गोली से भून दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी। 

मिली जानकारी के मुताबिक हॉस्पिटल के गेट पर संजीव कुमार नामक प्राइवेट सुरक्षा गार्ड के  सुपरवाइजर था। उसी दौरान हॉस्पिटल गेट पर अपराधियों ने आकर उसे  गोली मार दी ।   जिसमें वो बुरी तरह घायल है। जहां सहरसा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहरसा की माने तो इसी हॉस्पिटल के सफाई कर्मी का सुपर वाइजर भानु रजक ने किसी पुरानी रंजिश में दो गोली मरवाई है ।

बता दे की दोनों संजीव कुमार और भानु रजक निजी एजेंसी के कर्मी है। जो सहरसा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर था। जानकारी के अनुसार बीते दिनों उन दोनों में आपसी विवाद हुआ था। जिस कारण आज गोलीबारी की घटना हुई है। घटनास्थल पर पुलिस एवं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पहुंचकर जांच कर रहे है। वहीँ आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की तलाशी ली जा रही है। फिलहाल किसने आकर गोली मारी है। यह सबकुछ सीसीटीवी कैमरे में बंद हैं। वहीं पुलिस अपराधी की तलाश कर रही है। वहीँ घटनास्थल पर खोखा भी बरामद किया गया है।

सहरसा से दिनकर कुमार दिवाकर की रिपोर्ट


Editor's Picks