Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पहुंचे सहरसा! News4Nation ने कवरेज में नहीं छोड़ी कोई कसर

Tejashwi Yadav: बिहार अधिकार यात्रा के तहत तेजस्वी यादव सहरसा जिले के रास्ते मधेपुरा पहुँचे। सौर बाजार, भपटिया और बैजनाथपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा- फोटो : NEWS4NATION

Tejashwi Yadav: खबर सहरसा जिले से हैं। जहां आज मधेपुरा जाने के दौरान तेजस्वी बिहार अधिकार यात्रा के क्रम में सहरसा जिले के सड़क मार्ग होते हुए। बिहार अधिकार यात्रा बस पर सबार होकर मधेपुरा गया। जहां सहरसा जिले के सौर बाजार, भपटिया, बैजनाथपुर में राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। देर रात्रि News4Nation सहरसा जिला रिपोर्टर दिवाकर कुमार ख़बर कवरेज करने के लिए सड़क पर रहा। 

इसी बीच राजद नेता श्री रंजीत यादव, राजद अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष श्री तनजीम अहमद, राजद युवा प्रधानमहासचिव श्री पवन शर्मा के साथ अर्जुन शर्मा, महिषी विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता अख्तर हुसैन के साथ हजारों कार्यकर्ताओं ने देर रात्रि तेजस्वी के स्वागत में इंतजार में रहा और तेजस्वी का स्वागत किया।  लोग घंटों तक तेजस्वी यादव के इंतजार में खड़े रहे और देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।राजद समर्थकों का मानना है कि यह यात्रा जनता के अधिकार और राजनीतिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट