सहरसा में बिहार अधिकार यात्रा की एंट्री, तेजस्वी ने सरकार को घेरा, भीड़ से मिला भरपूर समर्थन

Tejashwi Yadav Adhikar Yatra: सहरसा ज़िले में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ज़बरदस्त स्वागत हुआ।

तेजस्वी ने सरकार को घेरा- फोटो : reporter

Tejashwi Yadav Adhikar Yatra: सहरसा ज़िले में  बिहार अधिकार यात्रा के दौरान राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का ज़बरदस्त स्वागत हुआ। बैजनाथपुर पहुँचकर उन्होंने स्व. बी.पी. मंडल को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजद नेत्री सूदी देवी और राजद नेता आलोक कुमार समेत हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। भीड़ उमड़ने से कार्यक्रम चुनावी माहौल का अंदाज़ा देने वाला रहा।

तेजस्वी यादव ने हज़ारों कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि उनकी यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने पटना और जहानाबाद से शुरू हुई इस यात्रा का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि “जहां भी हम पहुँच रहे हैं, वहां हज़ारों लोग सड़कों पर उतरकर हमारे साथ खड़े हो रहे हैं।”

राजद नेता ने मौजूदा नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “सरकारी दफ्तर और थाने भ्रष्टाचार और जबरन वसूली के अड्डे बन गए हैं। हालात यह हैं कि लोग अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं करते। अपराध इस हद तक बढ़ चुका है कि नागरिक हर वक़्त ख़ौफ़ के साये में जी रहे हैं।”

तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा को जनता की आवाज़ बताते हुए कहा कि यह सिर्फ़ राजनीतिक आंदोलन नहीं, बल्कि बिहार की अवाम के हक़ और इन्साफ़ की लड़ाई है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मौजूदा सरकार ने नौजवानों को रोज़गार नहीं दिया, किसानों को राहत नहीं दी और भ्रष्टाचार की जड़ों को और गहराया है।

सहरसा में उमड़ी भीड़ और नाराज़ जनता की आवाज़ यह इशारा करती है कि बिहार अधिकार यात्रा अब सरकार के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। राजद इस यात्रा के ज़रिये जनता की नब्ज़ टटोलने और सत्ता विरोधी लहर को अपने पक्ष में मोड़ने की पूरी कोशिश में है।

रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर