Bihar News : पूजा पाठ की आड़ में ‘कथित बाबा’ ने युवती से किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Bihar News : बिहार में पूजा पाठ की आड़ में कथित बाबा ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. हालाँकि कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है......पढ़िए आगे
SAHARSA : जिले में पूजा और साधना की आड़ में शोषण की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। महिषी थाना क्षेत्र के एक कथित ‘बाबा’ को महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवती को न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता रहा। मामला सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र के अरापट्टी गांव का है।
यहां का रहने वाला गोविंद झा पूजा करने के बहाने पीड़िता के घर आता-जाता था। इसी दौरान उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती का शोषण करता रहा।
ब्लैकमेलिंग और तनाव से परेशान होकर पीड़िता ने 20 सितंबर को आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने समय रहते उसकी जान बचा ली। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल और काउंसलिंग कराई। 21 सितंबर को आरोपी को सहरसा रेलवे स्टेशन से सहरसा महिला थानाध्यक्ष सूजाता रानी ने गिरफ्तार कर लिया गया।
साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बहुत बड़ा खुलासा किया है। कहा की मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है। आस्था और साधना की आड़ में छिपा यह चेहरा अब सलाखों के पीछे है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर कब तक भोले-भाले लोग ऐसे ढोंगियों का शिकार बनते रहेंगे?
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट