Bihar court decision - दोहरे हत्याकांड में 19 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, फैसले के लिए 28 साल करना पड़ा इंतजार
Bihar court decision - 28 साल पुराने दोहरे हत्याकांड में सिविल कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए 19 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मामले में फैसला आते ही कोर्ट में लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं फैसले के बाद मृतक के परिजन भी खुश नजर आ रहे थे।
SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के कोर्ट दोहरी हत्या के एक 28 साल पुराना मामले में 19 दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके बाद सिविल कोर्ट सासाराम में भारी भी इकट्ठा हो गई। बताया जाता है कि एडीजे- 4 की कोर्ट ने यह सजा सुनाई है।
बताया गया कि 12 अक्टूबर 1997 को बड्डी थाना क्षेत्र के आलमपुर में दो लोगों की हत्या हो गई थी। उस हत्या के मामले में कोर्ट ने 19 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।
लोक अभियोजक रामाशीष सिंह पहाड़िया ने बताया कि पूरे मामले में 27 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। जिसमें से तीन नाबालिग थे। वही लंबे समय तक मुकदमा चलने की वजह से कई अभियुक्त की निधन भी हो चुकी है। इस 28 साल पुराने मामले में अंतत: कोर्ट ने सजा सुनाई है। जिसमें 19 लोगों को उम्र कैद की सजा मिली है।
REPORT - RANJAN KUMAR
Editor's Picks