Bihar Crime - पुलिस कर्मियों पर हमले का बदला लेने बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिस, आरोपियों में मच गया हड़कंप
Bihar Crime - पुलिसकर्मयिों पर हमला करनेवालों ने अपने लिए खुद मुश्किलें खड़ी कर ली। पुलिस ने हमले के जवाबी कार्रवाई में बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर पहुंच गई और घर का सारा सामान बाहर फेंकवा दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
SASARAM -- खबर सासाराम से है। जहां पुलिस पर हमला करने वालों पर पुलिस सख्ती दिखानी शुरू कर दी है तथा आज कोर्ट के ऑर्डर के बाद 4 अपराधियों के यहां पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। पुलिस ने चार अपराधियों के घर की कुर्की जब्ती की गई। इस दौरान मुरादाबाद के ताहिर कुरैशी, ढुल्लू कुरैशी, असगर कुरैशी सहित चार लोगों के यहां कार्रवाई की गई है।
बता दें कि मुफस्सिल थाना के मुरादाबाद में 9 अप्रैल को इन अपराधियों को गिरफ्तार करने जब पुलिस गई थी तो पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया था। इस हमले में एक दरोगा सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। साथ ही पुलिसकर्मी पर पथराव कर दो अपराधियों को ग्रामीणों ने छुड़ा भी लिया था।
सात साल पुराने केस में की कार्रवाई
इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और वर्ष 2018 के एक पुराने मामले में इन चार अभियुक्त के यहां कुर्की जपती की कार्रवाई करने पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई। सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि वैसे तो यह मामला पुराना है। लेकिन 4 दिन पहले इन लोगों ने ही पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था।
Report - ranjan kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    