Bihar news - बेटे की हत्या के सदमे में मां की हार्ट अटैक से मौत, घर से एक साथ उठे दो जनाजे, सभी की आंखें हुई नम

Sasaram - बड़ी खबर सासाराम से है। जहां मुफस्सिल क्षेत्र में कल देर रात एक युवक को गोली मार का हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृतक युवक मजनू गद्दी की मां आयशा खातून की भी सदमा के कारण मौत हो गई। एक साथ मां-बेटे का जनाजा निकलता देख सब का कलेजा फट गया है।
बताया जाता है कि कल शाम मुफस्सिल थाना के चंद तन पीर पहाड़ी के पास मजनू गद्दी नामक युवक की गोलीमार का हत्या कर दी गई थी। चुकी इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। लेकिन जिस तरह से बेटे की हत्या के बाद सदमा के कारण बुजुर्ग मा की भी मौत हो गई। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
सासाराम के आलमगंज मोहल्ले में मृतकों के घर पर मातम पसरा हुआ है। आसपास के लोग भारी संख्या में मोहल्ले में पहुंच गए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की भी भारी व्यवस्थाएं की गई है। मौके वारदात तथा मोहल्ला में पुलिस बल की तनाती सुनिश्चित की गई है।
बताया जाता है कि पुत्र की हत्या की खबर सुनते ही आयशा खातून की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले लोग उसे स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आयशा खातून की भी मौत हो गई।
Report - ranjan kumar