Bihar News: नाव चली शहर की सड़कों पर, सासाराम की बरसात ने बयां किया सिस्टम का सड़ा हाल
Bihar News:पहली ही बरसात में सड़कों पर जल-जमाव ऐसा हुआ कि बच्चे उसी पानी में नाव चला रहे हैं। ...
Bihar News: सासाराम के गौरक्षणी मोहल्ले स्थित प्रेमचंद पथ से आई तस्वीरों ने प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है। पहली ही बरसात में यहां की सड़कों पर जल-जमाव ऐसा हुआ कि बच्चे उसी पानी में नाव चला रहे हैं। यह दृश्य जितना मासूमियत भरा लगता है, उतना ही गहरा और कटाक्षपूर्ण भी है। दरअसल, यह दृश्य सिर्फ बारिश का नहीं, बल्कि व्यवस्था के सड़ जाने का प्रमाण है।
गौरक्षणी इलाके की यह सड़क वर्षों से उपेक्षा का शिकार रही है। हर साल मानसून आते ही यहां की गलियों में जलभराव आम बात हो जाती है। इस बार भी हालात वही रहे—घंटे भर की बारिश में गाड़ियाँ आधी डूब गईं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। मगर इस बार तस्वीर कुछ अलग थी—छोटे-छोटे बच्चे प्लास्टिक की नाव बनाकर उसी गंदे पानी में बोटिंग करने लगे। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी, पर शहर की बदहाली पर यह दृश्य एक सन्नाटा छोड़ गया।
बच्चों ने कहा कि जिस सड़क पर रोज़ गाड़ियाँ दौड़ती थीं, आज वहाँ नाव तैर रही है—यह मज़ेदार भी है और दुखद भी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हर बार चुनावी वादे किए जाते हैं, लेकिन बरसात आते ही वे वादे बह जाते हैं।
यह दृश्य न केवल शहर की बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को उजागर करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि प्रशासनिक लापरवाही किस हद तक लोगों के जीवन पर असर डालती है। नाव चलाना बच्चों का खेल हो सकता है, मगर यह उस शासन व्यवस्था की विफलता की प्रतीक बन गई है, जो नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं तक देने में असमर्थ है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    