Bihar News: सासाराम में सरेआम बेखौफ अपराधियों ने तीन युवक को ठोका, अंधाधुन फायरिंग से दहला इलाका, मचा कोहराम
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। इसी बीच सासाराम में बेखौफ अपराधियों ने तीन युवक को सरेआम गोलियों से भून दिया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Bihar News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सासाराम का है। जहां शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। वहीं एक और शख्स के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
सासाराम में गोलीबारी
दरअसल, रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में रविवार को हुई गोलीबारी से सनसनी फैल गई। इस घटना में जोखन साह नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कमलेश पासवान और अनिल नामक युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जोखन को मृत घोषित कर दिया।
दो की हालत गंभीर, एक की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कमलेश पासवान अपने खेत से लौट रहे थे। उनके साथ जोखन साह और अनिल भी थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में सबसे पहले कमलेश की पीठ पर गोली लगी। बीच बचाव करने पहुंचे जोखन साह को सीने में गोली लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, अनिल के हाथ में भी गोली छूकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गया।
दो आरोपी धराए
वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दो हमलावरों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों घायल आरोपियों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस और सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से अपराधियों की एक बाइक बरामद की गई है। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट