Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाकर दिया खास संदेश, पीएम मोदी के बिहार दौरे के पहले जानिए क्या हुआ..?
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार आ रहे हैं। बिहार के सासाराम में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। ऐसे में सासाराम में महिलाओं ने खास अंदाज में पीएम मोदी की स्वागत की तैयारी की है।
Operation Sindoor: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उत्साह चरम पर है। खासकर सासाराम के शिवसागर में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं में जबरदस्त खुशी देखी जा रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पहली बार पीएम मोदी के जिले में आने पर मुस्लिम महिलाओं ने अनोखा स्वागत की तैयारी की है। उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी से "ऑपरेशन सिंदूर" और "नरेंद्र मोदी" का नाम उकेरा है।
महिलाओं ने हाथों में लगाई मेहंदी
शिवसागर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम और हिंदू महिलाएं इकट्ठा हुई हैं। कई महिलाओं ने भाजपा का चुनाव चिन्ह "कमल" और प्रधानमंत्री मोदी का नाम अपने हाथों पर सजाया है। उनका कहना है कि वे पीएम मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर मेहंदी रचाकर बधाई देना चाहती हैं।
बिहार के लिए गौरवशाली क्षण
अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं ने कहा कि जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हें मिट्टी में मिलाकर प्रधानमंत्री मोदी अब बिहार आ रहे हैं। इस गौरवशाली क्षण में वे भी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं और अपने हाथों में मेहंदी से प्रधानमंत्री का नाम लिखकर उन्हें सम्मान देना चाहती हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
साफ है कि ऑपरेशन सिंदूर ने न सिर्फ सीमाओं पर शांति का संदेश दिया है, बल्कि देश के कोने-कोने में एकजुटता और समर्थन की भावना भी पैदा की है। जिसका साक्षात उदाहरण सासाराम की ये तस्वीरें हैं। बता दें कि आतंकियों के द्वारा 22 अप्रैल में पहलगाम में 26 निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया था। वहीं जिसके बाद भारतीय सेना ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 9 आतंकी संगठनों को निशाना बनाया इस सैन्य कार्रवाई का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    