Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान से 40 लाख के गहनों की चोरी कर फरार अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, ज्वेलरी खरीदनेवाला भी गिरफ्तार

Bihar Crime - ज्वेलरी दुकान में हुई लूट के मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक गहनों का खरीदार भी शामिल है।

ज्वेलरी लूट कांड के आरोपी गिरफ्तार- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram - खबर रोहतास जिला से है। जहां पुलिस ने आभूषण दुकान से चोरी गए 40 लाख के सोने चांदी के आभूषण के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि रोहतास जिला के बिक्रमगंज में 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने लाखों के आभूषण चुरा लिए थे। 

इस संबंध में पुलिस ने तहकीकात किया तथा मामले में इस कांड का मास्टरमाइंड रवि पासवान को गिरफ्तार किया। जिसकी निशानदेही पर चार अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। 

इसके बाद बिक्रमगंज के ही एक मानती ज्वेलर्स नामक दुकान से चोरी के बेचे गए 40 लाख के आभूषण के साथ दुकानदार धनजी कुमार को भी पकड़ लिया गया। इसके पास से भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण मिले हैं। जिसमें कई दर्जन अंगूठियां, सोने के गहने आदि बरामद हुए हैं। 

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि रवि पासवान के अलावा सिराज खान सिंकु पटेल, मनीष दीक्षित, दुकानदार धनजी कुमार तथा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह सभी कुख्यात है तथा पहले भी जेल जा चुके हैं। 

इलाके में कई कांडों को अंजाम दे चुके हैं। साथ ही आभूषण दुकानों में चोरी करना इनका पुराना सकल रहा है। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई कांडों का उद्वेदन कर दिया है।

Report – ranjan kumar