Rail land Encroachment - रेलवे मैदान में अतिक्रमण हटाने का झुग्गी झोपड़ी वालों ने किया विरोध, जगह खाली करने से किया इनकार

Rail land Encroachment - रेलवे मैदान पर सालों से कब्जा कर रहे झुग्गी बस्तियों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसको लेकर आज टीम कार्रवाई के लिए पहुंची, लेकिन झुग्गी बस्ती के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और रोड जाम कर दिया।

अतिक्रमण हटाने का विरोध- फोटो : RANJAN KUMAR, SASARAM

SASARAM - खबर सासाराम से है। जहां सासाराम रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर में स्थित रेलवे खेल मैदान में झुग्गी-झोपड़ी लगाकर रह रहे लोगों को रेलवे द्वारा हटाया जा रहा है। इसके खिलाफ जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने बौलिया मोड़ के पास पुरानी जीटी रोड को जाम कर दिया तथा रेलवे के खेल मैदान से झोपड़ी हटाने से इनकार कर दिया। इस दौरान काफी हंगामा शुरू हो गया। 

रेल पुलिस द्वारा रेलवे मैदान से अतिक्रमण हटाने का यह लोग विरोध कर रहे हैं। अतिक्रमण करने वाले जुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के विरोध को देखते हुए स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ज्यादातर लोग सफाई कर्मी है तथा इन लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे लोग यहां रह रहे हैं। अचानक उन लोगों को हटाया जा रहा है। ऐसे में काफी परेशानी है। इन लोगों का कहना है कि कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, उसके बाद उन लोगों को हटाया जाए। 

REPORT - RANJAN KUMAR