Bribe school principal - शिक्षा के मंदिर में घुसखोरी, 32 हजार रिश्वत लेते केंद्रीय विद्यालय का प्रिंसिपल रंगेहाथ गिरफ्तार, सीबीआई ने की कार्रवाई
Bribe school principal - सेंट्रल स्कूल के प्रिसिंपल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने प्रिसिंपल को 25 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
                                     सेंट्रल स्कूल प्रिसिंपल गिरफ्तार- फोटो : RANJAN KUMAR
                                
                    Sasaram - खबर सासाराम से है। जहां सीबीआई ने सासाराम के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल मयंक कुमार श्रीवास्तव को 32 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए उनके ही आवास से गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद स्कूल कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
बता दे कि केंद्रीय विद्यालय में सामग्री का सप्लाई देने वाले माही इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर प्रिंस कुमार ने सीबीआई से शिकायत की थी कि एक लाख 92 हजार रुपए के बिल के भुगतान की एवज में प्रिंसिपल मयंक श्रीवास्तव के द्वारा 32 हजार मांगा गया था।
पूरी जांच पड़ताल के बाद सीबीआई की टीम ने आज केंद्रीय विद्यालय के परिसर में स्थित प्रिंसिपल के आवास में छापामारी कर 32 हजार रुपए रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तथा गिरफ्तार प्रिंसिपल को अपने साथ लेकर पटना चली गई।
report - ranjan kumar
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    