भारतमाला एक्सप्रेसवे पर बवाल, जेसीबी पर किसानों का हमला, सड़क जाम से बढ़ी परेशानी

भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। ...

भारतमाला एक्सप्रेसवे पर बवाल- फोटो : reporter

Bihar News: रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के बरताली गाँव में बुधवार को भारतमाला एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। प्रशासनिक टीम और निर्माण कंपनी के कर्मी अधिग्रहित भूमि पर खड़ी धान की फसल को जेसीबी और ट्रैक्टर से नष्ट करने पहुँचे थे। जैसे ही किसानों को इस कार्रवाई की भनक लगी, वे लाठी-डंडों के साथ मौके पर पहुँच गए।

गाँववालों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने सीधे जेसीबी मशीन पर हमला बोल दिया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। देखते ही देखते वहाँ अफरातफरी का माहौल बन गया। किसानों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। हालात हाथापाई तक पहुँच गए। कंपनी के कर्मियों को भी किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

किसानों का कहना था कि उनकी फसल अभी कटाई के लिए तैयार थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें मुआवजा या वैकल्पिक इंतज़ाम किए बिना ही खेतों को उजाड़ना शुरू कर दिया। इसी वजह से गुस्से में उन्होंने विरोध किया। दूसरी ओर, प्रशासन का तर्क है कि ज़मीन पहले ही अधिग्रहित की जा चुकी है और परियोजना में देरी की वजह से काम प्रभावित हो रहा है।

घटनास्थल पर स्थिति बिगड़ती देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बावजूद इसके, आक्रोशित किसानों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

किसानों का साफ़ कहना है कि जब तक उचित मुआवजा और वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, वे इस तरह की कार्रवाई का विरोध करते रहेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात काबू में करने की कोशिश की, लेकिन किसानों का आंदोलन देर शाम तक जारी रहा।

बरताली गाँव में हुई इस झड़प ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या विकास परियोजनाओं की आड़ में किसानों की जीविका और अधिकारों को अनदेखा किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन किसानों को समझाने-बुझाने की कोशिशों में जुटा है।

रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत