Sasaram News: बालू मफिया के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट! मौके पर पहुंची पुलिस, वरना हो जाता बड़ा कांड, सासाराम का मामला

सासाराम में बालू व्यापार को लेकर दो गुटों में हुई झड़प में पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जानें क्या-क्या हुआ घटनास्थल पर।

बालू मफिया के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट
Sasaram News- फोटो : AI GENERATED

Sasaram Sand Mafia News: सासाराम से बड़ी खबर सामने आई है, जहां बालू कारोबार से जुड़े दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि समय रहते पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े खूनी संघर्ष को टाल दिया। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने पुष्टि की कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में सुमित कुमार सिंह, चंद्रधारी सिंह उर्फ डब्बू, विश्वजीत कुमार उर्फ विशु और सोमराज सिंह शामिल हैं।

घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक फॉर्च्यूनर, एक ग्रैंड विटारा, और एक थार जैसी लग्जरी गाड़ियाँ जब्त की हैं। इन वाहनों से हॉकी स्टिक और डंडे बरामद किए गए, जिससे साफ होता है कि यह विवाद सुनियोजित और हिंसक रूप ले सकता था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डेहरी मुफस्सिल, डेहरी नगर, डालमियानगर, अकोढीगोला, दरिहट, इंद्रपुरी, और आरकोठा थाने की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।

दर्जनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

पूरे घटनाक्रम में शामिल दर्जनों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन की सहायता से अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद आगे और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और जब्त वाहनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच में शामिल कर लिया गया है।

सासाराम के बालू कारोबार में फैले अवैध नेटवर्क

यह घटना एक बार फिर से सासाराम के बालू कारोबार में फैले अवैध नेटवर्क और वर्चस्व की लड़ाई को उजागर करती है। पिछले कुछ वर्षों से लगातार ऐसे विवाद सामने आ रहे हैं, जिससे न केवल कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि आम जनता में भी भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। आने वाले दिनों में इस प्रकरण से जुड़े और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Editor's Picks