Bihar News: सासाराम में मैट्रिक परीक्षा के दौरान बवाल, नकल रोकने पर 2 गुटों में झपड़, गोलीबारी में छात्र की मौत

Bihar News: बिहार के सासाराम में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान हिंसक झड़प की घटना घटी है। नकल रोकने के लिए दो गुटों में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई है.

छात्र की मौत
Sasaram firing - फोटो : प्रतीकात्मक

Bihar News: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मैट्रिक की परीक्षा में हुए विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दे गई है। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास का है। जहां छात्रों के दो गुटों में मारपीट एवं फायरिंग हो गई। जिसमें गोली लगने से 16 वर्षीय अमित कुमार नामक एक छात्र की मौत हो गई। जबकि संजीत कुमार नामक एक छात्र घायल हो गए हैं। यह सभी मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं। 

इस मामले में पुलिस ने हथियार के साथ नाबालिग बालक को पकड़ा है। बताया जाता है कि परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका देखकर नकल नहीं करने देने पर यह विवाद हुआ है। मृतक अमित कुमार डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का पुत्र था। यह सभी हाई स्कूल डेहरी के छात्र हैं तथा इन लोगों का परीक्षा केंद्र सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है। 

बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान जब उत्तर पुस्तिका से परीक्षा कक्ष के अंदर नकल नहीं करने दिया गया तो विवाद हो गया। इस विवाद में कल देर शाम मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान ही फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई। इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई तथा संजीत कुमार घायल हो गया। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट 

Editor's Picks