बिहार के इस जिले के गांवों में पानी के लिए हाहाकार, महिलाएं माथे पर 2 KM दूर से कुएं से ला रही हैं पानी
गर्मी की दस्तक के साथ रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी के गांवों में पानी के लिए हाहाकार, महिलाएं माथे पर तसला लेकर 2 KM दूर जाकर कुएं से ला रही हैं पानी

N4N डेस्क: सूबे में गर्मी की दस्तक के साथ बिहार के रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी के कई गांवो में अभी से ही पेयजल संकट गहरा गया है। ऐसे में रोहतास प्रखंड के दर्जनों गांव में पानी के लिए मारामारी की स्थिति है। नल जल योजना का तमाम सिस्टम यहां फेल हो गया है नतीजतन पानी की किल्लत शुरू हो चुकी है. महिलाएं ढेर से 2 किलोमीटर दूर जाकर माथे पर पानी लेकर जा रहे हैं। यह तस्वीर देखकर आपको ऐसा लगेगा कि हम कई दशक पीछे चले आए हैं। लेकिन यह आज की तस्वीर है।
तेज गर्मी के कारण तमाम जल स्रोत लगभग सूख गए हैं। पहाड़ पर लगाए गए बोरिंग पंप सेट में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में कहीं-कहीं पुराना कुआं ही सहारा बना है। लोग कुएं का पानी भरकर ढेर से 2 किलोमीटर माथे पर तसला लेकर जा रहे हैं। महिलाएं रहती है कि पानी भरने के लिए उन्हें इस गर्मी में भी कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। खासकर पिपरा डीह तथा रोहतास गढ़ पंचायत के लोगों की समस्या अधिक है। सोलर सिस्टम से पंप सेट चलाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अब वह सब भी खराब पड़ा है।
ऐसे में रोहतास के बुधुआ, रेहल और औराई, कुप्पा, सोली आदि गांव की स्थिति काफी दयनीय है। अब आप समझ सकते हैं कि वैशाख के महीने में यह हाल है, तो जेठ की गर्मी में क्या होगा?
रोहतास से रंजन सिंह की रिपोर्ट