Bihar Crime - दिनदहाड़े युवा जदयू के प्रदेश सचिव को मारी गोली, सामने आई यह वजह

Bihar Crime - बदमाशों ने युवा जदयू के प्रदेश सचिव को दिनदहाड़े गोली मार दी। जिसके बाद युवा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

युवा जदयू के प्रदेश सचिव को मारी गोली।- फोटो : रंजन कुमार

Sasaram -- खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक पुरुषोत्तम कश्यप युवा जदयू का कार्यकर्ता है। युवा जदयू के प्रदेश सचिव के पद पर है। वारदात के बाद मौके  पर अफरा तफरी मच गई।

बताया जाता है कि पैसे के लेनदेन में पुरुषोत्तम को गोली मारी गई है। पुरुषोत्तम बिक्रमगंज के धारूपुर का निवासी है। इस मामले में एक युवक को ग्रामीणों के प्रयास से पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि बिक्रमगंज की रहने वाली एक किन्नर के पैसे का किसी अन्य लोगों से लेनदेन था। उधर पुरुषोत्तम कश्यप किन्नर का सहयोग करता था। 

वारदात में विकास कुमार नामक युवक अपने दो अन्य दोस्तों के साथ आकर पुरुषोत्तम पर हमला कर दिया। जिसमें पुरुषोत्तम को गोली लग गई है उसे बिक्रमगंज के निधि नर्सिंग होम में इलाज के लिए लाया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति चिंता से बाहर है। वही मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट - रंजन कुमार